आरजेडी की बगावत फिलहाल थम गई है. लालू प्रसाद यादव की कोशिशों के बाद बागी नौ विधायक पार्टी में लौट आए. लालू ने उन विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड कराई और नीतीश कुमार पर पूरी साजिश का इल्जाम लगाया.