आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है प्याज. खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें जिस तेजी से बढ़ रही हैं, उससे ये डर सताने लगा है कि कहीं प्याज शतक पूरा करके ही दम ना ले. आठ शहरों की तस्वीरें दिखा रहे हैं हम. कोई शहर ऐसा नहीं जहां प्याज का भाव पचास रुपये से कम हो.