उन्नाव में बोरियों में भरे उन सैंकड़ों नर-कंकाल को लेकर चर्चा है, जो कानून के रखवालों के किले यानी पुलिस लाइन से बरामद किए गए हैं. यहां एक बंदकमरे से बरामद इन कंकाल से जहां इलाके के लोगों में खौफ है, वहीं प्रशासन भी कुछ स्पष्ट करने में असफल है.
over 100 human skeletons found in unnao