महंगाई पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत में एक रुपए चालीस पैसे की बढ़ोतरी हो जाएगी. पेट्रोल 1 रुपया 40 पैसा और महंगा हो जाएगा. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 70 रुपये 40 पैसे हो गया है जबिक मुंबई में 77 रुपये 29 पैसे. बढ़े हुए पेट्रोल के दाम में अलग से वैट लगेगा. सरकार ने पहले ही दाम बढ़ाने के लिए संकेत दे दिए थे. तेल कंपनियां डीजल के दाम भी लागातार बढ़ाती जा रही है.