यूपी के गोरखपुर में जल सत्याग्रह कर रहे लोगों पर आज जमकर लाठियां बरसी, गोरखपुर के वेलघाट के पास कम्हरिया घाट में पिछले 7 दिनों से गांव के लोग जल सत्याग्रह कर रहे थे, कई दिन बीत जाने के बाद जब प्रशासन ने इनकी मांगे नहीं मानी, तो आज इन लोगों ने जल समाधि लेने की धमकी दे डाली. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया, इलाके में धारा 144 लगाई गई, और जल सत्याग्रह कर लोगों को जबरन हटाया जाने लगा. इसी दौरान सत्याग्रह कर लोगों और पुलिस के बीच जमकर झ़ड़प हुई, पुलिस ने इन लोगों के उपर लाठीचार्ज भी किया.