तूफान से तबाह विशाखापतनम शहर में इस वक्त ना खाना है- ना पीने का पानी- ना बिजली है और ना दवाएं. हुदहुद ने इस शहर पर ऐसी चोट कर डाली कि तकलीफें कराह की शक्ल में बदल गई. प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लेकर हजार करोड की पहली मदद तो जारी कर दी लेकिन मुसीबतों का समंदर काफी गहरा है.
Prime Minister Narendra Modi visited cyclone-battered Visakhapatnam today