देश में गोरक्षा के नाम पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान के अलवर जिले में एक और पहलू कांड की तर्ज पर मामला सामने आया है. राजस्थान के अलवर जिले में दो मुस्लिम गोपालकों के साथ शनिवार देर रात मारपीट की गई और फिर दोनों को गोली मार दी गई. ये कोई पहला मामला नहीं है जब राजस्थान के अलवर में कथित गौ रक्षकों ने खूनी खेल खेला हो. इससे पहले भी अलवर में ही गौपालक पहलू खान की जबरदस्त पिटाई की गई थी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई. अब सवाल उठता है कि कथित गौरक्षकों के पीछे कौन है. आखिर इनपर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम क्यों हैं.