इन दिनों दिन में घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. बाहर तपिश इतनी ज्यादा है कि झुलसने का एहसास होता है. गर्मी का आलम ये है कि पारा 50 डिग्री छूने को बेकरार है. तो आने वाले पूरे हफ्ते में तैयार हो जाइये 50 डिग्री के टॉर्चर के लिए.