बाढ़ से उत्तर प्रदेश में त्राहिमाम मच गया है. राज्य के कई जिले सैलाब की चपेट में हैं. संगम नगरी इलाहाबाद में पानी का ऐसा प्रकोप है कि  बस्तियों में नाव चलने लगी हैं. बुंदेलखंड का इलाका भी बुरी तरह जलमग्न है.