दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1984 में सिखों के खिलाफ भड़के दंगे से संबंधित एक मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी कर दिया. मामला 31 अक्टूबर, 1984 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ भड़के दंगे के दौरान दिल्ली कैंट इलाके में पांच लोगों की हत्या से जुड़ा है.