मियाद खत्म होने से पहले टाडा कोर्ट में ही सरेंडर करेंगे संजय दत्त. दरअसल उन्होंने कल अदालत में अर्जी दी थी कि उन्हें सीधा यरवदा जेल में ही सरेंडर की इजाजत दी जाए. लेकिन आज संजय दत्त ने अपनी वो अर्जी वापस ले ली.