स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आये श्रीसंत ‘कास्टिंग काउच’ में शामिल थे. मुंबई पुलिस को श्रींसंत को भेजा गया एक ईमेल मिला है और इस ईमेल में कई सारी उभरती मॉडलों की तस्वीरें हैं. जिस कास्टिंग डायरेक्टर ने श्रीसंत को ये तस्वीरें भेजी हैं उससे मुंबई पुलिस ने पूछताछ की.