केन्द्रीय कोयलामंत्री के हाथ काले हो गए हैं अपनी ही सरकार के कुछ विभागों को खून चूसने वाला कहने पर. मामला वित्तमंत्रालय की सोने पर बढ़ाई गयी एक्साइज ड्यूटी से जुड़ा है लिहाजा प्रणब मुखर्जी ने जायसवाल जी को तलब कर लिया. मंत्री जी प्रणब बाबू के यहां पेश हुए,बयान पर सफाई दी. घर की बात थी सो मिलजुल कर मामला ठंडा कर लिया.