scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: आतंक पर ऑपरेशन 500!

इंडिया 360: आतंक पर ऑपरेशन 500!

48 घंटे के भीतर भारत ने करारा जवाब दे दिया. शनिवार को पाकिस्तानियों ने एक मेजर समेत चार जांबाजों की चोर की तरह घुसकर हत्या कर दी. सिर्फ दो दिन बाद हमारी सेना ने डंके की चोट पर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मौत का बदला ले लिया. मोदीराज में ये दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है. लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा दिलेरी से दुश्मनों को धुल चढ़ाई है. सेना की जिस घातक टुकड़ी ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है वो इस बार 45 मिनट तक दुश्मनों के इलाके में सीना तानकर खड़ी रही. ऑपरेशन में लाइट मशीन गन और एसॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया गया. ये ऑपरेशन में पाकिस्तान के उस बलूच रेजिमेंट को जवाब है जो हमारे जवानों पर कायराना हमले करते रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement