विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज देश को सदमे में डालने वाली खबर सुना दी. जिन 39 हिंदुस्तानियों के बगदादी के चंगुल में होने की बात कही जा रही थी उनके जिंदा होने की उम्मीद खत्म हो गई है. सरकार ने 39 हिंदुस्तानियों की मारे जाने की पुष्टि कर दी है. सुषमा स्वराज ने 3 सालों से जारी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी जिसका पूरा लब्बोलुआब ये है कि मारे गए हिंदुस्तानियों के शव का डीएनए टेस्ट किया गया. 39 में 38 शवों के डीएनए मैच हो गए हैं, इसलिए अब शक की कोई गुंजाइश नहीं बची.