9 साल बाद आरुषि के माता-पिता को आजादी की दिवाली मनाने का मौका मिला. राजेश तलवार और नूपुर तलवार की जेल से रिहाई हुई. वो जलवायु विहार में आरुषि के नाना-नानी के घर पहुंचे. बता दें कि अपनी इकलौती बेटी आरुषि की हत्या के जुर्म में लगभग 4 साल की सजा काटने के बाद तलवार दंपति सोमवार को रिहा हो गया. देखें- ये पूरी की रिपोर्ट.