महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन मासूम बच्चियों से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर जिले में तनाव का माहौल है. घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है. जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित के परिवारवालों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.