दिल्ली वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किराया बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है. ऑटो का मीटर डाउन यानी शुरुआती 2 किलोमीटर का किराया अब 25 रुपये होगा, पहले ये 19 रुपये था. इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 8 रुपये होगा जो पहले साढ़े 6 रुपये था. वहीं टैक्सी का किराया क़रीब 30 फीसदी बढ़ाया गया है.