कुदरत की मार के बाद दर्द से करार रहा है उत्तराखंड. पहाड़ी राज्य में जिधर भी नजर जाती है बस तबाही ही तबाही नजर आती है. यहां हजारों लोगों के पास न आने-जाने के रास्ते और न ही सिर छुपाने के लिए छत बची है.