जिस शख्स के कारोबार का सालाना टर्नओवर 20 हजार करोड़ से पार था, वह शख्स भाईयों के झगड़े में बेमौत मारा गया. आखिर पॉंन्टी और हरदीप के बीच खूनी खेल की नौबत क्यों आई? फार्महाउस के क्राइम सीन का सच क्या है? किसने कितनी गोली चलाई और कौन किसकी गोली का शिकार हुआ? कई तरह के सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढने में अब भी दिल्ली पुलिस उलझी है.