उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर ने 13 मासूमों की जान ले ली. एक तो कोहरे और धुंध का माहौल. दूजा क्षमता से अधिक भरी हुई बस और तीसरा स्कूल बंदी की हिदायतों के बावजूद स्कूलों का चलते रहना. इन तीनों चीजों ने आज 13 मासूमों और साथ-ही-साथ उनके परिवारों को तबाह करके रख दिया. चारों तरफ बस रुदन ही रुदन था. अपने चहेतों को खोने का गम और नियति को कोसना...