त्योहारों के बीच बढ़ती महंगाई के जनता त्रस्त है. लेकिन फिर भी इन दिनों बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ है. आखिर क्यों महंगाई बेलगाम हो रही है? क्यों जनता बाजार में कम नहीं हुई है. असमंजस से भरे इन्हीं सवालों का हल ढूंढने के लिए  देखिए ये चर्चा.