मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर बढ़ रहा है. इस साल दिल्ली में चुनाव है और माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर ये मुद्दा उठाला है. ताकि जनता को रिझाया जा सके लेकिन सवाल ये है कि जिस शहर में पीने के पानी से लेकर महिलाओं की सुरक्षा पर लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हों. क्या वो शहर वर्ल्ड क्लास के आसपास भी है? जनपथ में आज बहस इसी मुद्दे पर.