जनपथ में कुछ दिन पहले दिल्ली में बरसात के दौरान जलभराव के मुद्दे को उठाया था. तब भी जनपथ हर उस एजेंसी तक गया था जिसका इससे सरोकार है, ताकि राहत की बूंदें आफत न बन जाएं. उस समय वायदे बड़े-बड़े हुए, लेकिन फिर बारिश हुई और फिर वही जलभराव हुआ और दिल्ली थम गई. तो एक बार फिर चलते हैं उन्हीं एजेंसियों के पास.