अक्सर देखा गया है कि एक जेनरेशन गैप होने के बाद मां और बेटी के बीच संबंधों में दूरियां आने लगती हैं. मां कुछ भी कहे, बेटी को पसंद नहीं आता. मां का रोकना-टोकना बेटी को अपनी आजादी पर पांबदी लगने लगती है. जियो शान से में जानें कैसे बनेंगे मां-बेटी के बीच अच्छे रिश्ते.