शनि एक ऐसा ग्रह है, जिसकी दशा और चाल अगर सही हो, तो इंसान को सारी चीजें मिल जाती हैं. वहीं, अगर इसकी दशा खराब हो तो मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है. जियो शान से में जानें, कैसे सुधरेगी शनि देव की ग्रह दशा.