परिवार में हर सदस्य की बुद्धि का स्तर अलग-अलग होता है. लेकिन, कहीं न कहीं त्याग और लगन के बल पर परिवार में एकजुटता बनी रहती है. अगर परिवार का कोई सदस्य आपसी मनमुटाव रखने लगे, तो यही एकजुटता खतरे में आ जाती है. जियो शान से में जाने कैसी दूर होगा आपसी वैमनस्य.