जिसे हम सबसे ज्यादा स्नेह करते है और जिसपर विश्वास करते हैं वो हमारा विश्वास तोड़ दे तो मायूसी होती है. निराश होने की कई वजह हो सकती हैं. शान से जियो में जानिए निराशा के कारण और मायूसी दूर करने के उपाय.