बीती 29 तारीखों को लुटेरों ने एटीएम गॉर्ड को गोली मारकर डेढ़ करोड़ की रकम लूट ली. और पुलिस के पास पांच दिनों में अगर सुराख के नाम पर कुछ है, तो सिर्फ सीसीटीवी की फुटेज. लेकिन गुनहगारों को पकड़ने के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. पुलिस को अभी भी कई जगहों पर दबिश देनी है.