यह तस्वीर आपको हैरान कर देगी. तस्वीर में राधे मां पुलिस थाने में नजर आ रही हैं. तस्वीर विवेक विहार थाने की. दिल्ली पुलिस के एसएचओ संजय शर्मा राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. उनकी कुर्सी पर राधे मां बैठी हैं. राधे मां की चुनरी एसएचओ ने अपने ऊपर डाली हुई है. किस दिन की है यह तस्वीर, क्यों थाने में हो रही है राधे मां की पूजा. देखें इस रिपोर्ट में