कल का ये एक्शन हीरो आज जैसे वन मैन आर्मी बन गया है. फिल्म कॉमेडी हो तो उसका कमाल देखिए. सस्पेंस थ्रिलर तो उसका अंदाज देखते बनता है. सोशल मैसेज हो तो हीरो की लोकप्रियता देखते बनती है. टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद बैडमैन को मिल रही सुर्खियां इसका सुबूत हैं. आज की कहानी में देखिए ये हीरोगीरी.