25 साल पहले जब अजय देवगन परदे पर उभरा था, तब कइयों ने कहा था कि अरे ये साधारण चेहरे वाला छोरा हीरो क्या बनेगा. अगर बॉलीवुड में बतौर स्टंट डायरेक्टर मशहूर पिता वीरू देवगन की सिफारिश से कोई फिल्म मिल भी जाए तो ये मैटिनी आइडल नहीं बन सकता. लेकिन वक्त के साथ अजय ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.