...तो आज कहानी उस मुख्यमंत्री की, जो अपने 12 साल के कार्यकाल में सुशासन बाबू के नाम से मशहूर हुआ, मगर आज वो सीएम अपनी सियासत की वजह से सुर्खियों में है. और सियासत का हाल ये है कि वो खुद पुत्रमोह से लेकर कुर्सीमोह और मौकापरस्ती से लेकर वादाखिलाफी जैसे लफ्जों में उलझी हुई है. देखिए इसी उलझन में उभरती एक इंजीनियर की कहानी, जो सियासत में आकर कैसे सत्ता का साधक बनता गया.