35 साल पहले सलमान खान जब बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाने आए थे तब उनको मालूम ही नहीं था कि एक दिन पूरा बॉलीवुड उनको सुल्तान दबंग और भाईजान बुलाएगा सलमान खान का स्टारडम उनकी कामयाबी की कहानी कहता है कहानियों में बात आज उस नायक की जो उनसठ साल का हो गया है जो सिर्फ एक अभिनेता नहीं है करोड़ों दिलों की धड़कन है