मुंबई की इसी ग्लैमर भरी दुनिया में दीपिका पादुकोण शोहरत कमाने आई थीं. मायानगरी के जादुई आसमान में सितारों की तरह चमकना चाहती थीं. उन्होंने खुली आंखों से ख्वाब देखे. बिना की किसी गॉडफादर के उसे सच कर दिखाया. शोहरत की सीढ़िया चढ़ते-चढ़ते वो कई बार विवादों के बॉक्स ऑफिस में भी फंसीं. अब उनका नाम बॉलीवुड के दम मारो दम गैंग से जुड़ा है. डेनमार्क में जन्मी बॉलीवुड की मस्तानी, कैसे हुई ड्रग्स की दीवानी.आज सुनाएंगे आपको पूरी कहानी. देखिए खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.