साध्वी के यौन शोषण मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले ने बाबा राम रहीम की पूरी कहानी बदल दी है. वो कहानी जिसके जरिए राम रहीम करोड़ों समर्थकों का मसीहा बना. एक ऐसा स्वयंभू संत, जिसके अपराध पर भी कोई आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर पाता था. बाबा के कारनामे ऐसे भी रहे हैं, कि जिसने भी आवाज उठाई, उसकी बोलती बंद कर दी गई. यौन शोषण के मामले में गुनहगार ठहराए जाने के बाद अब खुद बाबा की बोलती बंद है.