scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रेजडी किंग से Super Power तक, क्या है Joe Biden का Mumbai Connection? देखें कहानी

ट्रेजडी किंग से Super Power तक, क्या है Joe Biden का Mumbai Connection? देखें कहानी

आज कहानी सुपर पावर अमेरिका की, अमेरिका के उन राष्ट्रपतियों की जो सबसे ज्यादा विवादित रहे. सबसे ज्यादा चर्चित रहे. जिनके कारनामों से दुनिया हिल गई. मनमौजी ट्रंप की तरह अमेरिका में और भी राष्ट्रपतियों का इतिहास रहा है. सबसे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की वो अनसुनी कहानी, जिसमें गरीबी से संघर्ष है, परिवार के प्रति अद्भुत समर्पण है. हार कर जीतने वाली वो बाजी है- जिसने जो बाइडेन को मिस्टर प्रेसिडेंट बना दिया. साल 1942 में जिस समय जो बाइडेन का जन्म अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुआ, दुनिया दूसरे विश्वयुद्ध से जूझ रही थी. विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका के सुपर पावर बनने की कहानी बाइडेन ने अपनी आंखों से देखी है. बाइडेन का बचपन गुरबत में बीता. जिसकी वजह से उन्हें परिवार के साथ काफी दिनों तक नाना के घर रहना पड़ा. लेकिन बाइडेन ने ठान रखा था. आज नहीं तो कल वो एक मुकाम हासिल करेंगे. उन्होंने ये कर दिखाया. 50 साल तक राजनीति में संघर्ष करते हुए वो उस कुर्सी पर पहुंचे जिसे दुनिया सलाम करती है. देखें बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement