वेलेंटाइन डे आने वाला है इसलिए इस बार सिनेमा के पर्दे पर बदलते रोमांस के रंगों की कहानी दिखाते हैं. कैसे आजादी से लेकर आधुनिकता के इस दौर में सिनेमा ने अपना रंगा बदल लिया है. ब्लेक एंड व्हाइट की रील अब पर्दे पर कई सारे रंगों को उकेरनी लगी है और वैसे ही सिनेमा में प्यार के रंग भी बदले हैं.बॉलीवुड के गानों की धुन से लेकर उनके संवादों में प्यार के इजहार और इकरार के तरीके पहले से जुदा हुए हैं. रोमांस के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान ने बॉलीवुड के नए दौर में दस्तक दी तो कई फिल्मों में सलमान खान का नाम ही प्रेम रखा गया.