सिनेमा की दुनिया में हर तस्वीर एक फसाने का हिस्सा होती है. तस्वीरों के जुड़ने से कहानी बनती है और उस कहानी के साथ एक जीता-जागता सा अफसाना. मगर हिंदुस्तानी सिनेमा के परदे पर उतरने वाले इस किरदार के अफसाने पहले से ही जीती जागती हैं. राजपूती आन-बान और साज-श्रृंगार से सजी ऐसी महारानी, जिसके रूप की मिसाल आज भी लोक-कथाओं में गाई सुनाई जाती है. आज की कहानी में देखते हैं चित्तौड़गढ़ की उसी महारानी की कहानी, जो सिनेमा के साथ नए सिरे से सुगबुगा रही है. जानिए पद्मावती पर हो रहे विरोध के पीछे की असली कहानी....