आज की कहानी में कपिल शर्मा. वो कलाकार, जो स्टैंडअप कॉमेडी के मंच से उभरता है और चंद बरसों में ही एक सितारा हैसियत हासिल कर लेता है. कपिल की इस कामयाबी का मुरीद भला कौन नहीं होता. उनके स्टेटस पर बॉलीवुड की हस्तियां भी वाह-वाह करती हैं. मगर इन दिनों कपिल की कॉमेडी नाइट की हंसी ठिठोली जरा फीकी पड़ने लगी है. कहते हैं चेहरे बदल लेने से किरदार नहीं बदला करते. कॉमेडी की दुनिया में चेहरे के साथ बहुत कुछ और भी बदलना पड़ता है. इस लिहाज से कपिल ने भी चेहरे तमाम बदले. मगर जिन चेहरों के साथ उन्होंने अपनी सबसे कामयाब पारी खेली, वो आज उनके खिलाफ खड़े हैं.