अलविदा कह गए अटल जी. ये उनका नाम भी था और तमाम किस्से कहानियों में विशेषण भी. साथी से लेकर विरोधी तक, उनका जिक्र आता, तो सबकी जुबान पर उनका नाम इसी संबोधन के साथ आता- अटल जी. जैसे ये नाम नहीं, उनकी शख्सियत का मजमून था. वो बीमारी से भी लड़े, तो इसी अटल अंदाज में. राजनीति में संघ कार्यकर्ता से लेकर पीएम तक का सफर किया तो वो भी अटल अंदाज में. देखें- ये पूरा वीडियो.