हिंदी सिनेमा के संजीदे अभिनेताओं मे शुमार इरफान खान नहीं रहे. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने आखिरी सांस ली. अपने किरदारों में जिंदगी और शख्सियत के संघर्ष को उकेरने वाले इरफान जिंदगी से आखिरी जंग हार गए लेकिन परदे पर वो अभिनय की जो लकीरें खिंच गए उन्हें मिटाना कभी मुमकिन नहीं होगा.