एक बीमारी, सौ कहानी. हिन्दुस्तान के हर गली, हर मुहल्ले में इन दिनों अलग-अलग कहानियां तैर रही हैं. हर कहानी का केंद्र है कोरोना वायरस. सोशल मीडिया पर कोई लॉकडाउन में समय काटने के टिप्स दे रहा है, तो कोई सोशल डिस्सेटिंग के गीत गुनगुना रहा है. कोई पुलिसिया लठ्ठबाजी के किस्से सुना रहा है, तो कोई कोरोना वायरस के लक्षण समझा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे पूरा हिन्दुस्तान बिग बॉस के घर में कैद है और हर किरदार की अपनी कहानी है. इन्हीं कहानियों को आज हम सुरीले अंदाज में पेश कर रहे हैं. फिल्मी गानों की जुबानी कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट की कहानी. सबसे पहले फिल्मी स्टाइल में समझिए कोरोना वायरस के लक्षण.