11 दिसंबर हिंदी सिनेमा के कैलेंडर में ये दिन किसी जश्न की तरह होता है. ये जश्न होता है उस अजीम अदाकार के जन्मदिन का, जिसे 100 साल की सिनेमाई विरासत का सबसे चमकता सितारा कहा जाता है. आज जब ये हीरो 94 साल का हो चुका है, तो भी जश्न-ओ-उत्साह का आलम कम नहीं. बधाइयों के साथ आज भी सिनेमा का संसार उनके होने पर गुमान करता है, खुद को आज भी उनके सिनेमाई किरदारों की कसौटी पर कसता है.
kahani episode of 10th december 2016 on bollywood star dilip kumar birthday