कपिल शर्मा आज लाफ्टर की दुनिया में सबसे बड़ा सितारे की हैसियत रखते हैं. कपिल ने हंसी-ठिठोली को हर दर्द, हर गम की दवा बना दी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स हंसी-खुशी से रहने-जीने के नुस्खो में कपिल शर्मा जैसे कलाकारों के शो देखने की राय देते हैं.