कनाडा के डेट्रायट शहर में 27 अगस्त का वो शो मुकेश के नाम जिंदगी का आखिरी शो था. मगर अफसोस, उस दिन स्टेज पर खुद उतर नहीं पाए मुकेश. दर्द की वो दबिश सुरों की सरगम हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर गई. कहानी, रुहानी सुरों के मालिक मुकेश की. उनकी आवाज में सुरों की मिठास ऐसी कि एक बार तो चमत्कार ही हो गया.