कहानी में बात लता मंगेशकर की, जिनकी आवाज में धड़कता है दिल-ए-हिंदुस्तान. कोई कहता है उनकी आवाज में साक्षात सरस्वती विराजमान है, तो कोई सुरों के रुहानी एहसास को दुनिया का आठवां अजूबा करार देता है. वो लता जी 87 साल की हो गई हैं.