अभिनेत्री श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार कही जाती हैं, इस खिताब से कई एक्ट्रैसेज को रश्क होता रहा है, लेकिन रूप की ये रानी तो इसी धमक के साथ दो दशक तक सिनेमा के परदे और दीवानों के दिलों पर राज करती रहीं.