आज की कहानी में बॉलीवुड में उभरता नया सिनेमा और नई कहानियों के दो बेस्ट एक्टर की बात होगी. आजादी की 73वीं वर्षगाठ पर नेशनल फिल्म अवार्ड्स में जब आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल जैसे नायकों के नाम का ऐलान हुआ, तो जैसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नई लहर पर मुहर लग गई. ये लहर नए सिनेमा की है और उसमें हीरो की पारंपरिक छवि तोड़ते नए नायकों की है. इन दोनों नायकों की देखिए पूरी कहानी.