हिंदी सिनेमा के बेमिसाल शो मैन राजकपूर. 10 साल की उम्र में पहली बार एक्टिंग...20 साल की उम्र में डाइरेक्टर के असिस्टेंट, 22 साल की उम्र में हीरो और 23 की उम्र में फिल्म डाइरेक्टर. 13 साल के सफर में ये जुनून ही था जो एक नौजवान को इस मुकाम तक खींच लाया...राजकपूर के लिए ये मुकाम पृथ्वीराज कपूर जैसे मशहूर अदाकार पिता के साये से कतई अलग था...सिनेमा को लेकर इस फिल्मकार के तो ख्वाब ही अलग थे.